रामनगर बाराबंकी।श्री लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर भरत नाट्यम व कथक नृत्य की विशारद 12 वर्षीय बालिका पर्णिका श्रीवास्तव कथक नृत्यांगना ने अपने नूपुर की रुनझुन से अपनी कला का जलवा बिखेरा दर्शको का मन मोह लिया। बालिका ने हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुणगान की व मेरे ढोलना सुन पर कथक नृत्य का जादू बिखेर दिया। भारत नाट्यम शैली की प्रतिभवान कलाकार पर्णिका श्रीवास्तव ने गीत छोटी सी उम्र में अभूतपूर्व नृत्य प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी मंच के सिद्घहस्त संचालक आशीष पाठक व एस डी एम तान्या ने बालिका को प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।