संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधा बसनी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
4,2,23, को गुमशुदा बच्चे स0,77,23, धारा,363, भादवि पंजीकृत किया। समय दोपहर करीब 3,00 बजे अपने घर से फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थित पढ़ने गया था। तथा घर वापस नहीं लौटा काफी प्रयास व खोजबीन करने पर भी। थाना प्रभारी विकास राय ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर चारो तरफ पुलिस टीम गठित किया कड़ी मुश्कत के बाद गुमशुदा बच्चे को ढूंढ निकाला सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया परिजनों ने बच्चे देखकर चहरे पर मुस्कान लौट आई। थाना प्रभारी विकास राय व पुलिस टीम को धन्यवाद किया। इसी क्रम में,(पूर्व) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है।