ऋषभ तिवारी
उन्नाव। जनपद के डीवीडीटी इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की बस से कुचल कर मौत। अक्रोशित छात्रों ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का किया घेराव, चलाए पत्थर तोड़ी स्कूल की बसे।
सदर कोतवाली कक्षेत्र के गांव शेखपुरी नरी निवासी शिवानी सिंह पुत्री शुगर सिंह शहर के डीवीडीटी स्कूल में कक्षा ग्यारह की छात्रा की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह बस पैदल स्कूल जा रही थी। शिवानी जैसे ही टाइप टू कालोनी पहुंची तभी पीछे से आ रही आदर्श विद्या मंदिर की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई, आसपास के लोगो ने उसे तुरन्त जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए छात्र पहुंचे आदर्श विद्या मंदिर
छात्रा की मौत से डीवीडीटी के छात्र अक्रोशित हो गए। छात्रों ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पहुंच कर ईट पत्थर चलाए। सूचना पर चार थानों की फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया। बस चालाक को गिरफ्तार कर कोतवाली भेजा। पिता की तहरीर पर बस चालाक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की गई।
उप जिलाधिकारी निपुर गोयल व एआरटीओ ने आदर्श विद्या मंदिर पहुंच स्कूल की सभी स्कूली वाहनों की जांच की।