
कानपुर । मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में सुरौली गांव में एम्बुलेंस चालक उमेश कुमार यादव (35) पति और उसकी पत्नी में महज 6 हजार को लेकर विवाद हो गया । जिसमे पत्नी ने अपने पति को गमछे से गला कसकर हत्या कर दी इसके बाद शव घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
परिजनों के मुताबिक उमेश ने एक भैंस बेची थी, जिसके छह हजार रुपये मोनिका के पास थे। रुपये मांगने को लेकर उमेश और मोनिका के बीच जमकर मारपीट हुई थी। फिर मंगलवार दोपहर को मौका मिलने पर मोनिका ने उमेश की गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।
पत्नी ने शव को घसीटकर दूसरे कमरे में ले जाकर कच्ची जमीन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। और किसी को कुछ पता न सके इसके लिए बेड को दफनाए हुए स्थान के ऊपर डाल दिया। दो दिन से उमेश के नजर न आने पर मंगलवार को मां शिवदेवी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मोनिका से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने उमेश की हत्या का रहस्य उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उमेश का शव गड्ढे से भी बरामद कर लिया।