
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 01 अप्रैल



उपरोक्त फोटोग्राफ: आर के श्रीवास्तव
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ की एनुअल जनरल मीटिंग ( ए. जी. एम) दैनिक जागरण चौराहा स्थित होटल फॉर्चून पार्क बीबीडी में आयोजित हुई जिसमें वर्ष 2025- 2026 के लिए प्रेसिडेंट पद के लिए चुने गए एस के भार्गव (सीए) तथा वॉइस प्रेसिडेंट के लिए एडवोकेट मनोज लाल तथा ली फ्रेडरिक सिंह एडवोकेट और इसके साथ ही महासचिव पद के लिए सिद्धार्थ कोहली एडवोकेट को चुना गया। ज्वाइन्ट सेक्रेटरी के लिए विशाल मेहरोत्रा एडवोकेट सहित अन्य पदों के साथ 18 एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स भी चुने गए।