संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र गंगाघाट के रामबख्स खेड़ा गांव में अपने मामा के घर में रहने वाले युवक का शव गांव के बाहर तालाब के पास पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पीएम के लिये भेजा है। फंदे से शव लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मची गईं।
आप को बता दे कि मझरा पिपरी के रामबख्स खेड़ा गांव निवासी शिवचरन के घर पर उनका भांजा राजेश वर्मा (29) पुत्र स्व. मोहन अपनी पत्नी और मां फूलकुमारी के साथ रहता था। बीती रात वह घर से निकला था, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव गांव से पचास मीटर दूर तालाब के किनारे गूलर के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला।
सुबह ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी उसके परिजनों को दी। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पहुंच कर कागज़ी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।