वाराणसी । थाना जैतपुरा दोषीपुरा निवासी बुनकर मोहम्मद जुनैद के दो बेटे हैं। छोटा बेटा साढ़े चार वर्षीय अबू इस्माइल शनिवार देर शाम से लापता था। वह अपने घर से चिप्स लेने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। वही रात से परिजन उसकी तलाशी में जुटे थे।
फिर परिजन द्वारा जैतपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फिर जब पुलिस द्वारा जांच की गई । रविवार सुबह जैतपुरा के बुनकर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोषीपुरा निवासी शाहिद जमाल (20) अबू इस्माइल को साथ लेकर जाते हुए नजर आया। फिर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला । अबू इस्माइल को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी है।
शव को बोरी में भर कर थर्माकोल के डिब्बे में डालकर काजीसादुल्लाहपुरा स्थित बंद हो चुके एक सिनेमा हॉल के पास की गली में कूड़े के ढेर के समीप फेंक दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।