
सतरिख बाराबंकी। थाना क्षेत्र के बरौली जाटा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की आग से जलकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बरौली जाटा गांव में रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे उस समय घटी जब सुरेश जयसवाल की पत्नी प्रीति जायसवाल उर्फ सिमी 25 वर्ष घर के अंदर अचानक आग की लपटों से घिर गई और चीखने लगी । घर के अंदर से उठता धुआं और आवाज सुनकर घर के बाहर बैठे उसके पति सुरेश जायसवाल के साथ परिजन भी दौड़े तब तक प्रीति जायवाल उर्फ ( सिमी) आग से बुरी तरह जल चुकी थी । परिजन जब तक उसे इलाज के लिए जाते की तब तक उसने दम तोड़ दिया।मृतका प्रीति जायसवाल पुत्री रामनरेश निवासी तासीपुर थाना बदोसराय का विवाह करीब 7 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के बरौली जाटा गांव निवासी सुरेश जायसवाल के साथ हुआ था । मृतका की दो पुत्रियां हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सनी की तहरीर पर पति सुरेश जायसवाल सहित ससुराल जनों पर प्रताड़ना एवं दहेज हत्या संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।