उन्नाव। सदर क्षेत्र के ब्लाक सिकंदरपुर कर्ण की ग्राम पंचायत मसवासी में पेयजल संविदा में हो रही धांधली के विरुद्ध वहाँ के ग्रामीणों ने प्रधान पति के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। यहाँ पे नमामि गंगे परियोजना के तहत गाँव-गाँव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा पानी की टंकियां के निर्माण कराये जा रहें हैं। पेयजल जन-जन तक पहुँचाने हेतु संविदा कर्मियों की भर्ती हो रही है। जिसके तहत ग्राम प्रधान ने अपने सगे संबंधी रिश्तेदार चहेतों के नाम सूचीपत्र में दिए गाए हैं। बाकी पेयजल संविदा कर्मियों के नाम सूचिपत्र से बाहर कर दिए गाएं हैं। सरकार इस योजना के अंतर्गत गंगा के पानी को शुद्ध करवा कर गाँव गाँव तक पहुँचने का कार्य कर रही है इसी उद्देश्य के अनुरूप इस ग्राम पंचायत में पेयजल योजना संविदा कर्मचरियों के भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें ग्राम प्रधान मसवासी पुष्पा राव पत्नी उमेश राव ने अपने पति सहित कई सगे संबंधी रिश्तेदारों को सूचीपत्र में रक्खा है। संविदा कर्मचारियों भर्ती प्रक्रिया में प्रधान ने सूची में अपने उमेश राव को राजमिस्त्र एंव अन्य रिश्तेदारों को इलेक्ट्रॉनिक, प्लंबर, पम्प प्रचालक, मोटर मिस्त्री, फिटर आदि पद संयुक्त हैं। जो संविदा कर्मचारी आक्रोश कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनको इस के बारे में कानो कान सूचना तक नहीं हुई। संविदा कर्मचारियों के भर्ती प्रक्रिया में नियमों की धज्जियां उड़ाये जाने के कारण ग्रामीणों में अत्याधिक आक्रोश देखने को मिला।