संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।स्लाटर पर चोरी के पशु खरीदने का आरोप निकला फर्जी
स्लाटर प्रबंधन ने दही थाना पुलिस की मौजूदगी में दिखाया पूरा स्लाटर।
सभी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस ने किसानों के साथ देख कर की बारीकी से की जांच
आज सुबह लगभग छह बजे स्लाटर गेट पर मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम बलिया खेड़ा व अमिल्यन खेड़ा निवासी कुछ किसानों ने स्लाटर गेट पर पहुंचकर जताई थी चोरी की भैंस अंदर जाने की आशंका
जिसके बाद सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस लगभग छह घंटे से पूरे स्लाटर की जांच कर किसानों को संतुष्ट करने का प्रयास कर रही है
भैंसों के स्लाटर के अंदर जाने के नही मिले कोई भी सबूत
पूरा मामला दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र के रुस्तम स्लाटर हाउस का।