संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 19,1,23 को वादी मुकदमा द्वारा उससे वीजा बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करना व कुल रुपया 100000,ले लेने व वीजा ना देने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण 1 अहमद मो मुजीब के विरुद्ध स0,20,23, धारा,420,409, भादवि थाना गुडंबा लखनऊ पर पंजीकृत कराया आज दिनांक 20,1,23, को अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1 मो अहमद पुत्र रमजान नि0 कुणास पारा थाना फकरपुर जिला बहराइच हाल पता ग्राम पैकरामऊ अबुबकर मास्जिद के पास रईस के किराये का मकान थाना गुडंबा लखनऊ को ग्राम भाखामऊ से समय 10,40 बजे गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस टीम को लगातार एक बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।