संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश पर काम कर रही थाना अमीनाबाद पर आज दिनांक 21,1,23 को स0,124,22, धारा,376,384,506, भादवि व 67 ए आई टी एक्ट थाना अमीनाबाद लखनऊ से सम्बन्धित वारंटी वांछित अभियुक्त शमशेर अली पुत्र सईदुल हक नि0 97,54 कसाईबाड़ा थाना अमीनाबाद लखनऊ के निवास स्थान 97,54 कसाईबाड़ा अमीनाबाद लखनऊ पर मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्ण वीर सिंह मय फोर्स के साथ आया आदेशिका की एक प्रति चस्पा की गई मौके पर मौजूद गवाहों के हस्ताक्षर मूल आदेशिका के पुष्ट पर कराये गये स्थानीय मोहल्ले में लाऊड स्पीकर के माध्यम से उद्धोषणा की मुनादी करायी गयी है। इसी क्रम (मध्य) में ,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी योगेश कुमार,द्वारा दिशा निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही है।मालूम हो कि थाना अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में।।