संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ बार एसोसिएशन, कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को महामंत्री पद पर 11 बजे से 2 बजे तक सम्पन्न हुआ। 52 मतदाता अधिवक्ताओं में से 38 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। तीन अनबैलट मत हुए और अधिवक्ता छोटेलाल गौतम को 20 मत तथा अधिवक्ता राजमणि हंस को 15 मत मिले। महामंत्री पद पर छोटेलाल गौतम ने अपने प्रतिद्वंदी से पांच मतों से विजय हुए। वही 12 जनवरी को हुए नामांकन के बाद अध्यक्ष पद पर रामभरोसे वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी,कोषाध्यक्ष मनीष मिश्रा, संयुक्त मंत्री अजीत शुक्ला, प्रदीप कुमार यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बाबू निर्विरोध चुने गए। सभी पदों पर विजय अधिवक्ताओं को उनके साथियों ने माला पहना कर मुंह मीठा कराते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अध्यक्ष नरेंद्र नाथ बाजपेई , सहायक चुनाव अधिकारी रमेश द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विष्णु कांत मिश्रा, मुजम्मिल अहमद, हरिओम गुप्ता, मनोज सेंगर, कमला कांत तिवारी,महमूद आलम, प्रभात मिश्रा, सुभाष चंद्र शुक्ला, सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।