संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा शासकीय/निजी स्कूलों की छात्राओं की रैली को कलेक्ट्रेट भवन से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया बालिकाओं द्वारा कलेक्ट्रेट भवन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के उदघोष के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव तक प्रभातफेरी/रैली की गई।
इसके उपरांत बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता यथा पेंटिंग,स्लोगन मैच मेकिंग, दौड़, कबड्डी, खो-खो खेलों में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को 24 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय बालिका दिवस में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
उक्त रैली/प्रभातफेरी कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा अन्य विद्यालयों की अध्यापिका व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।