लखनऊ के सरोजिनी नगर से विधायक और सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके दिग्गज नेताओं में से एक शारदा प्रताप शुक्ला के जन्मदिवस के अवसर पर उनके भाई कृष्ण प्रताप शुक्ला ने लोकबंधु अस्पताल में फल वितरण करके मनाया। पूर्व विधायक वा पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला जी अस्वस्थ होने के कारण वह स्वयं फल वितरण के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए।
आपको बता दे कि लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के निर्माण से लेकर उसे संचालित करने में शारदा प्रताप शुक्ला जी का बहुत बड़ा योगदान है।
इस कार्यक्रम में उमेश कुमार मिश्रा, आनंद जायसवाल, अवधेश तिवारी, सिद्धार्थ, हर्ष सिंह भदौरिया, प्रदुमन कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार , पार्षद कमलेश सिंह ,विपिन तिवारी , आनंद जैसवाल , सचिन सिंह, धीरज सोनकर, सोनू शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद राजेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद पार्षद दीपक पांडे, धर्मेंद्र सिंह, रंजना मिश्रा समाज सेविका, डॉ. अजय शंकर, उमाकांत त्रिपाठी, सुनील कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिष्ठि लोग सम्मलित हुए।