नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पर डायल १०८ एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने इलाज के दौरान मोटर साइकिल शुभम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना माखी क्षेत्र के गांव खैतानखेड़ा निवासी शुभम व उसके साथी बाइक से नवाबगंज आए थे अजगैन मोड़ के पास अज्ञात बाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार शुभम गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना डायल १०८ एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई। ई एम टी ओम नारायण और पायलट चंचल लाल ने घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान शुभम को घायल अवस्था जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया। जहां मरीज का उपचार जारी हैं। तीमारदार एवं जिला प्रभारी नीरज मौर्य के द्वारा सहयोगी और 108 एंबुलेंस सेवा की प्रशंसा की गई।