उन्नाव। कर्मक्रान्ति सेवा फाउंडेशन द्वारा बहुरंगी छटा से सराबोर भाग्योदय अलंकरण का विराट आयोजन, इंद्रा नगर स्थित नंदन वन पार्क में 8 जनवरी दिन रविवार को होगा। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कॉलेज रोड स्थित इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के कार्यालय में आयोजना बैठक कर यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन स्मृतिशेष राज कुमार दीक्षित जी की स्मृति में होगा और अंतराष्ट्रीय ज्योतिषीय हस्ताक्षर के ए दुबे पदमेश, सिद्धनाथ धाम के पूज्य महंत अरुण चैतन्य पूरी जी महाराज, एस्ट्रो शिक्षा के संस्थापक आचार्य लंकेश सहित जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अलग अलग क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भाग्योदय अलंकरण से सम्मानित करेंगे। बॉलीवुड से अभिनेता दिलीप आर्या, हास्य अभिनेता राजन श्रीवास्तव व अन्नू अवस्थी, ऋषि पंडित, मंगलामुखी गुरु व ब्रांड अम्बेसडर नेहा तिवारी, वॉयस ऑफ मुकेश सुबोध आर्या, संगम कला ग्रुप की राष्ट्रीय विजेता समृद्धि तिवारी, उप विजेता वत्सला बाजपेई, गायक अरुण गोस्वामी, राष्ट्रीय कवि सुरेश फक्कड़, कवियत्री ज्योत्स्ना गोयल, युवा कवि राहुल जोगी, कोरियोग्राफर तौफ़ीक़ महा आयोजन के आकर्षण होंगे। डी एम आई टी पद्धति से भविष्य की राह नव निहालों को बताई जाएगी और ज्योतिषीय परामर्श से विभिन्न विपदाओं का निवारण दिया जाएगा। अध्यक्ष चेतन मिश्रा और उपाध्यक्ष मनीष सिंह सेंगर ने जनपदवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की। स्वागत प्रमुख रामबोध शुक्ला ने बैठक में उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार जताया।
Related Articles
Check Also
Close