मुरादाबाद । सूत्रों के मुताबिक सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात युवक मुकिम अपने कमरे में सो रहा था। वही जब शुक्रवार की सुबह मुकीम नहीं उठा तो ससुराल वालों से साले की पत्नी समशीना उसको जगाने पहुंची। महिला ने दरवाजे झिरियों से झांककर देखा तो कमरे में धुआं उठ रहा है। इससे वह घबरा गई। उसने इस बारे की जानकारी तंजीम को दी। फिर तांजिम ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में देखा तो धुआं फैल रहा था और आग सुलग रही है।
परिवार वालों ने पानी डालकर आग को बुझाया। फिर जब युवक को उठाने का प्रयास किया गया तो लेकिन वह नहीं उठा । इसके बाद परिवार वालों न एंबुलेंस के जरिए युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
अगवानपुर चौकी से पुलिस कर्मी मृत युवक के घर आ गए। जहा उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।