उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अवैध खनन की सूचना पर पहुंची एसडीएम नूपुर गोयल,72000 घनमीटर मिट्टी का किया अवैध खनन

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पवई में ग्राम समाज की भूमि संख्या 1535 रकबा 4 बीघा पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर नूपुर गोयल द्वारा तहसीलदार विराग करवरिया के साथ मौके का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में मौके पर अवैध खनन पाए जाने पर पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार बनवारी पुत्र अज्ञात पर माखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही सम्बन्धित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिये गए हैं।जांच में पाया गया कि लगभग 72000 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है।इसके अलावा एसडीएम सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ला, राजस्व निरीक्षक हर नारायण दुबे तथा लेखपाल मुकेश दीक्षित द्वारा ग्राम मझरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली की आराजी संख्या 153 क मि0 रकबा 0.145 है0 बंजर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस भूमि पर मकान आदि बनाकर अवैध कब्जा किया गया था।अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की मालियत लगभग 50 लाख 75 हजार रुपए है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button