संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत आने वाले कटरी क्षेत्रों में भू– माफियाओं का वर्चस्व कायम है।
जहां एक तरफ योगी सरकार इन माफियाओं के चंगुल से सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए अभियान चला रही है तो वही DM साहिबा उन्नाव की अगुवाई में त्वरित कार्यवाही भी हो रही है।
पूरा मामला कटरी पीपर खेड़ा क्षेत्रों का है जहां ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले 906,778,780 व 1206 नंबरों की कई बीघा बेशकीमती सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा रखा है।
अब देखना ये है कि क्या सरकार और प्रशासन ग्राम समाज की इन बेस कीमती जमीनों को कब्जा मुक्त करा पाएगी ऐसी कई ग्राम समाज की जमीनें अभी भी कटरी और मझरा में है जिन पर कब्जा कर के प्लाटिंग की जा रही है।