कानपुर।रावतपुर में फायरिंग से हुई युवक की मौत प्रकरण में पुलिस ने दी जानकारी।
क्राइम गौरव सिंह कानपुर नगर में आज दिनांक 29.12.2022 को लगभग शाम 4 बजे थानाक्षेत्र रावतपुर अन्तर्गत धामी खेड़ा में एक व्यक्ति रवि पुत्र प्रतिपाल नि0 दुलारपुर पोस्ट मानपुर थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई उम्र करीब 25 वर्ष,जो एक बिल्डिंग में पुताई का काम कर रहे थे, बिल्डिंग मालिक के ड्राइवर/गनर की राइफल से अचानक गोली चलने से मृत्यु हो गई है जिसे मृत अवस्था में उसके चाचा संजय द्वारा हैलट अस्पताल लाया गया था । विस्तृत जानकारी की जा रही है। मृतक का शव मोर्चरी हैलेट में रखी है,मौके पर पुलिस बल मौजूद है, मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।