लखनऊ । गोलागंज बर्फखाना निवासी शफीक रजा (42) की वजीरगंज में बासमंडी टेंपो स्टैंड के पास किराने की दुकान है। शफीक रजा ने सोमवार देर शाम दुकान के सामने से गुजर रहीं रिवर बैंक कॉलोनी में रहने वाली शबनम को बुलाया और उससे अपने उधारी के रुपए मांगे। जिसने पिछले एक साल से उधार लिए गए 80 हजार रुपए नहीं लौटाए थे। जिस पर वह महिला भड़क गई और साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी।इसी दौरान शरीक रजा गश खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। इसी बीच वह खड़े लोग जब बचाने आए तो वे लोग भाग गए ।
पुलिस के मुताबिक पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।