
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 15,12,22 को वादी मुकदमा द्वारा थाना गुडंबा पर उसकी 16 वर्ष पुत्री को अभियुक्त आकाश यादव द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध स0,533,22, धारा,363,366, भादवि पंजीकृत कराया गया। से सम्बन्धित अपहृता गुमशुदा उ0नि0 महेंद्र कुमार द्वारा पहाड़पुर तिराहे से बरामद किया गया। तथा दिनांक 23,12,22, को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र बनवारीलाल यादव नि0 ग्राम डुडवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी उम्र 22 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर पहाड़पुर के पास क्षेत्र गुडंबा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक गुडंबा आलोक कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त की। वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
