लखनऊ । सूत्रों के मुताबिक सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में शनिवार दोपहर सक्षम सिंह (26) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुद का बर्थडे मनाने स्काई लाइन होटल पहुंचा था ।
वही जन्मदिन की पार्टी के लिए कमरा नंबर -17 बुक किया था । युवक ने शराब पी हुई थी। दोनों के दोस्त पार्टी के दौरान नहीं थे । इसी बीच करीब 8 बजकर 30 मिनट युवक अचानक कांच की खिड़की से नीचे गिर गया। प्रेमिका की चीख सुनकर होटल स्टाफ दौड़कर आए। हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ कर रही है । होटल के सीसीटीवी कैमरों को देख रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।