संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 21,12,22, को समय रात्रि 22:15 बजे निर्माणधीन रिंग रोड अण्डरपास के नीचे दरोगाखेड़ा से एक अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ मुन्ना पुत्र बच्चा लाल नि0 दरोगाखेड़ा थाना सरोजिनीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। थाना स्थानीय पर स0,0594,22, धारा,3/25, आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य,के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।