संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखलाल खेड़ा निवासी एक राहगीर को ग्राम गजियाखेड़ा के सामने सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं घायल को इलाज के लिए मरहला चौराहा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुखलाल खेड़ा निवासी राम सरोज पुत्र सत्त्थू निषाद गुरुवार दोपहर मरहला चौराहा से अपने गांव के लिए पैदल वापस आ रहा था जहां गाजिया खेड़ा के सामने डिवाइडर के कट से सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के इलाकाई लोगों के दबाव में कार चालक ने उसे ले जाकर मरहला चौराहा के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।