उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

किसान समाधान दिवस पर सुनी किसानों की समस्याए, किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव। जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन तहसील सफीपुर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में किया गया। किसान समाधान दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्ड सें आए हुए कृषकों का स्वागत करते हुए प्राकृतिक खेती एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भू अंकन, ई-के0वाई0सी, एन0पी0सी0आई मैपिंग के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पहले आयोजित किसान दिवस की शिकायतों पर विस्तृत चर्चाकर जानकारी ली तत्पश्चात जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा खेत तालाब योजना के बारे में कृषको को अवगत कराया। जिला कृषि अधिकारी नें कृषक उत्पादक संगठन एवं फसल बीमा के बारें में कृषको को जानकारी दी। तत्पश्चात डीएम द्वारा पिछलें किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किसान वार जानकारी प्राप्तकर जनपद में कार्यशील कृषक उत्पाद संगठन से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बिषय मे व उनके प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर भविष्य में आगे बढने के लिए प्रेरित किया साथ ही यह निर्देश दिया कि जनपद में कार्यरत समस्त प्राविधिक सहायक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सम्बन्धित विभाग पशुपालन, मत्स्यपालन, मधुमक्खी पालन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन कर रहे कृषको के साथ समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की तकनीकी जानकारी लेते हुए उनकी सफलता की कहानियों आदि का विवरण तैयार करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, उप जिलाधिकारी सफीपुर, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व जनपद के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों नें प्रतिभाग किया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button