उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

शहर के रैन बसेरों का डीएम ने किया निरीक्षण, निराश्रितो को कंबल व अलाव की व्यवस्था कराई जाए -डीएम

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।अत्यधिक ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा देर रात्रि में उन्नाव शहर के एबी नगर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रीडिंग क्लब, हनुमान मंदिर के समीप नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा एवं अलाव पॉइंट्स का औचक निरीक्षण कर असहाय एवं निराश्रित लोगों के लिए की गयीं राहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएमअपूर्वा दुबे द्वारा हनुमान मंदिर के निकट रह रहे निराश्रित पुरूष व महिलाओं को कम्बलों का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रभारी नगर निकाय तथा एसडीएम सदर को निर्देश दिए गए कि शीतलहर व ठंड से निराश्रित व असहाय लोगों को बचाने के लिए रैन बसेरों में पुख्ता इंतेजाम किये जाएं, सभी जगह निराश्रितों को कम्बल वितरण किया जाए तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं।
इस दौरान प्रभारी नगर निकाय विकास कुमार सिंह, एसडीएम सदर नूपुर गोयल, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर विराग करवरिया आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button