लखनऊ । चीन में कोरोना के बढ़ते केस ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। उनके द्वारा दिए निर्देश के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग करवाई जाएगी। इससे वायरस के वैरिएंट का पता लग जाएगा। इसके साथ चेकिंग के दौरान सर्दी-जुखाम और बुखार के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए। जांच और उपचार के इंतजाम सुनिश्चित करें।
आगे उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें।
इस दौरान अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिख रहें हैं तो उन्हें होम आईसोलेशन में रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग की विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।