उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चोरी करने का मामला सामने आया । जिसमे चोर नई कार के चारों पहिये ही चुरा ले गए । सूत्रों के मुताबिक वैशाली सेक्टर 1 निवासी संजय कुमार क्लाउड नाइन के सामने मोबाइल ट्रैकर एंड पैकर्स का एक कार्यालय है। वह देर रात अपनी कार कार्यालय के बाहर खड़ी कर घर गए थे। बुधवार की तड़के सुबह चोरों ने कार को निशाना बनाया और कार के चारों टायर चोरी कर ले गए। कार्यालय में ही काम करने वाले हेल्पर भी सोए हुए थे। लोगों ने सुबह कार के टायर चोरी होने की जानकारी दी।
उन्होंने पुलिस को 112 नंबर कॉल की और कौशांबी थाने जाकर तहरीर दी।