ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ जा रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगो ने एबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नहरपुर गांव निवासी रविकांत पाण्डेय अपनी पत्नी कुसुमा व पुत्री अंजू के साथ अपनी ससुराल थाना फतेहपुर 84 के तकिया गांव गए हुए थे।
ससुराल से वापस लौटते समय जटपुरवा गांव की मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रविकांत, पत्नी व बेटी संग दूर जा गिरे और तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। वहॉ के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रविकांत की पत्नी कुसमा ने रास्ते में ही दम तोड दिया।