सचिन पाण्डेय
कानपुर।अपने प्लाट पर घर बनवा रही गरीब महिला को नाबालिक बच्चों सहित दबंगो ने जमकर मारा पीटा। थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद 6 माह बाद भी महिला की पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज। 6 माह से पीड़ित महिला अधिकारियों के कार्यालय के लगा रही है चक्कर आज तक महिला को नहीं मिला न्याय।
कानपुर देहात के थाना डेरापुर के डुरौली बड़ागांव निवासी दलित महिला अनीता देवी अपने पुराने कच्चे मकान को गिरवा कर नया निर्माण करवा रही थी पड़ोस के आधा दर्जन दबंगों ने महिला व उसके नाबालिग बच्चों को जमकर लाठी और डंडों से पीटा और महिला के घर में रखे बर्तन आनाज कपड़े सभी घर के बाहर फेंक दिए इतना ही नहीं घर के छप्पर को भी उठाकर फेंक दिया पीड़ित महिला नाबालिक बच्चों के साथ रोती बिलखती रही उसकी किसी ने नहीं सुनी पीड़ित महिला का कहना है कि 6 माह से दबंग उसके व बच्चों के ऊपर कहर ढा रहे हैं वह थाना तहसील सी ओ एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने उसकी सुधि नहीं ली और ना ही महिला के दरवाजे कोई अधिकारी पहुंचा जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ महिला का ही खुलेआम उत्पीड़न हो रहा है पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि मुझे यदि न्याय नहीं मिलेगा तो मैं मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नाबालिक बच्चों के साथ आमरण अनशन करूंगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पुलिस की होगी।