संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पूर्व) इलाक़े थाना माल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।आज दिनांक ,
18,12,22, को 2 नफर वारन्टी अभियुक्त 1 वीरेन्द्र उम्र 40 वर्ष 2 लाली उर्फ़ देवी प्रसाद उम्र 35 वर्ष पुत्रगण गजाधी नि0 ग्राम पतौना थाना माल जनपद लखनऊ को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वरान्ट वाद स0 82353,14स0,33,14, धारा,323,504,506, भादवि में मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम पतौना में अभियुक्तगण के घर दबिश दी गयी तो अभियुक्त उपरोक्त अपने घर पर मौजूद मिले।समय 12,14 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शमीम खा ने बड़ी सूझबूझ से वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में,डीसीपी (पूर्व)डा0 एस0बी0 डीसीपी चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना प्रभारी निरीक्षक शमीम खा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।