प्रयागराज। सूत्रों के मुताबिक सुट्टा बार कैफे में शनिवार रात 10 बजे के करीब लगभग 30 की संख्या में युवक में बर्थडे मनाने आए। सभी ने वहां दारू पी। अंदर ही सिगरेट भी पीना चाह रहे।
लेकिन कैफे संचालक ने मना किया तो भड़क गए। बोले तुम हमें बताओगे हमें कहां सिगरेट पीना है और कहां नहीं। दोबारा मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी तरह जब विरोध पर कैफे कैफे संचालक रतनाम को पिस्टल सटा दी और पीटना शुरू कर दिया। पीटते-पीटते सड़क तक ले गए जहां रतलाम अचेत हो गया। उसकी गले की चेन भी किसी ने छीन ली। और काउंटर से लूटने की भी कोशिश की । वही मारपीट का दिव्यांशु नाम के युवक ने वीडियो बनाना चाहा तो उसका मोबाइल छीनकर कूंच दिया।
उपरोक्त घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।