संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना तालकटोरा पुलिस ने 1 शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
19,12,22, को अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए उसके ऊपर खौलती हुई चाय डाल दी गयी। जिससे वादिनी पीड़िता के शरीर का 15,20, हिस्सा जल गया है। पीड़िता का इलाज पुलिस सिक्योरिटी प्राइवेट मैं चल रहा है। थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बावत पति व ससुराल द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व पति द्वारा वादिनी खौलती हुई चाय डाल के सम्बन्ध में स0,323,22, धारा,498ए,326, भादवि व 3/4, डीपी एक्ट पंजीकृत कर।समय करीब 23,25, बजे किया। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में (पश्चिम) वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना तालकटोरा थाना प्रभारी निरीक्षक रिकेश कुमार सिंह,नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।