संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।हनुमंत जीव आश्रय रजिस्टर्ड संस्था द्वारा जनपद के प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
जिसमे कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन से अध्यक्ष / संस्थापक चेतन मिश्रा को युवा समाजसेवी के दायित्व से सम्मानित कर बधाई दी गई।
सम्मानित करने वालों में उन्नाव जनपद की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, हनुमंत जीव आश्रय संस्थापक अखिलेश चंदे अवस्थी ,विश्व हिंदू परिषद से सुरेश पांडे , समाजसेवी रामबोध शुक्ला ,समाजसेवी ब्रजेश चंद्र अवस्थी भाजपा महिला मोर्चा साधना दीक्षित आदि सभी ने चेतन मिश्रा को सम्मानित करते हुए कर्म क्रांति परिवार के कार्यों की तारीफ की और आगे अपना सहयोग कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के साथ बनाए रखने का वादा किया।
इस कार्यकम में एनजीओ के संरक्षक अशोक कुमार दिक्षित ,महिला मोर्चा प्रभारी रेनू वर्मा, महामंत्री प्रशांत दिक्षित , रांतिदेव त्रिपाठी ,अवनीश कुमार , महेंद्र वर्मा , जयंती शुक्ला ,सरिता शुक्ला , हरदेवेंद्र श्रीवास्तव , नीतू तिवारी , ज्योति पांडे , सूर्यकांत दीक्षित , हर्षित तिवारी , सुरेंद्र वर्मा आदि सभी ने उपस्थित होकर अपने अध्यक्ष का हौसला बढ़ाया ।