उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ,बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी लखनऊ में 17- 12-2022 को अपराहन 3:00 बजे से अंतरशाखीय बाल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में बाल निकुंज स्कूल एंड कॉलेजस की सभी शाखाओं से प्राइमरी और अपर प्राइमरी से चयनित 10,10 बच्चों की 1,1 गायक मंडली ,प्रतिभा प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था। इस प्रकार कुल 10 बाल गायक समूहों के १०० बच्चों ने अपनी -अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर, दर्शकों का मन मोह लिया । जिसमें बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज बिंग के प्राइमरी समूह की गीत प्रस्तुति “जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना” गाकर दर्शकों को भावाविभोर कर दिया ।वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की प्राइमरी की गायक टीम ने कजरी गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार “सच है दुनिया वालो कि हम है अनाड़ी” गीत ने रंग जमा दिया और दूसरी तरफ ” रात श्याम सपने में आए, दहिया पी गए सारा रारा” सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल जी द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल के प्रसिद्ध संगीतज्ञ श्री अयाज खान एवं राजेंद्र कुमार जी द्वारा निर्विवाद रूप से सभी प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किया गया ।जिसमें प्राइमरी ग्रुप से- बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग ने प्रथम स्थान ,बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी ने द्वितीय स्थान ,बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद ब्रांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जबकि अपर प्राइमरी सेक्शन में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल प्रथम ,बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग द्वितीय तथा बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कॉलेज के कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य ,उप प्रधानाचार्य ,इंचार्ज ,शिक्षक एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।।