उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एस. आर. ग्लोबल स्कूल में वृहस्पतिवार को आयोजित ‘अभ्युदय’ कार्यक्रम में केजी, नर्सरी, प्रेप, पाँचवी एवं छठवीं के छात्रों ने ओल्ड ऐज होम, शिक्षा का महत्व, स्वच्छ भारत अभियान, जर्नी ऑफ ट्रेन, युवा शक्ति एवं मीडिया की शक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों पर नाट्य रुपांतरण कर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं का आत्मविश्वास देखने योग्य रहा। और बच्चों द्वारा अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ और पकड़ कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को काफी पसन्द आयी।
और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रियरंजन सिंह (सी0ओ0 बैनियन कन्सलटिंग मैक्सिकों), सी0के0 ओझा (प्रधानाचार्य, एस. आर. ग्लोबल स्कूल), शालिनी श्रीवास्तव (उप प्रधानाचार्या, एस. आर. ग्लोबल स्कूल), मोनिका तिवारी (कार्यकारी निदेशक, एस. आर. इण्टरनेशल स्कूल) आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश) ने छात्रों द्वारा दी गयी मनमोहक प्रस्तुतियों पर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिवादन किया ।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला