कानपुर । सूत्रों के मुताबिक न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र में पीड़ित किशोरी के मुताबिक वह कक्षा छह की छात्रा है। बुधवार शाम मां उसे घर पर अकेला छोड़कर बाजार गई थी। इसी बीच पीड़ित के साथ उसके सौतले पिता ने दुष्कर्म किया और पीड़ित ने जब माँ को सब बताया तब माँ बेटी को बुरी तरह से मारा- पिटा ।
फिर पीड़ित मां-बेटी रात को ही न्यूआजाद चौकी में तहरीर दी । फिर गुरुवार को मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।और पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया ।
पीड़ित के मुताबिक जब उसकी माँ बाजार गई थी तो उसका सौतेला पिता हरीबाबू घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा । और जब माँ लौटी तो पीड़ित किशोरी ने सब बता दिया । ये सब सुनकर माँ के पैर तले जमीन खिसक गई । और जब माँ ने विरोध किया तो माँ और बेटी को उक्त आरोपी ने बुरी तरह से मार पीटा और वहा से भाग गया । आरोपी कि तलाश की जा रही है ।