संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। केन्द्रीय विद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सदर नुपुर गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य महिपाल सिंह, ने उप जिलाधिकारी सदर नुपुर गोयल, तथा अन्य विशिष्ट अतिथि गणों का औपचारिक स्वागत किया तथा विद्यालय के छात्र कप्तान, आदित्य सिंह एवं इशिता स्वरुप ने हरित पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया।
समारोह की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर ने ध्वजारोहण करके स्पोर्ट्स मीट के शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय के चारों सदनों (शिवाजी, टैगोर, अशोक एवं रमन) के कप्तान के नेतृत्व में स्टार के क्रम में विद्यालय गणवेश में संगीतमय, संतुलित एवं अनुशासित रूप में मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया। इसके उपरान्त खेल भावना से परिपूर्ण शपथ ग्रहण की गयी। एसडीएम सदर ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल भावना के साथ समस्त खेलकूद में विद्यार्थियों को शामिल होने की शुभकामनाएं प्रदान कीं। गोविंद थापा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने जोश, तकनीक, फुर्ती एवं हिम्मत से परिपूर्ण ताइक्वांडो अभ्यास प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा मिश्रित गीत के साथ खेलो इंडिया गीत एवं योग की विभिन्न मुद्राएं प्रीती गुप्ता के नेतृत्व में प्रस्तुत की गयी। विद्यालय के खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रम की रूपरेखा तथा गतवर्ष की उपलब्धियों का विवरण डॉ अश्वनी कुमार शुक्ला, शारीरिक शिक्षक ने प्रस्तुत किया। कुछ विशिष्ट खेलों के आयोजनोपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया, तत्पश्चात मीट समाप्त की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर उप प्राचार्य अजय कुमार सक्सेना, उदयराज, आशुतोष पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, नृपेन्द्र कुमार, शालिनी यादव सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।