संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के शुक्लागंज नगर में राजमार्ग स्थित स्वामी नारदानंद सरस्वती ऋषि आश्रम में शनिवार 17 दिसंबर 2022 को श्री घाटा मेहंदीपुर धाम में विराजे श्री बालाजी सरकार का हवनोत्सव कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री जय जय सियाराम महाराज जी ने यह जानकारी दी। जिसमें उन्होंने हवन उत्सव में होने वाले संपूर्ण कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से समयबद्ध रूपरेखा दी। उन्होंने बताया शनिवार सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा 11:00 बजे हवन का कार्यक्रम संपूर्ण कराया जाएगा जिसके बाद 12: 30 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 1:00 भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण साय 4:30 बजे संपन्न कराया जाएगा। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लेकर अन्य प्रदेशों के भक्तगण इस सवामनी हवनोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। जिनकी मौजूदगी में इस पुण्य सवामनी हवन का आयोजन संपूर्ण किया जाएगा