फतेहपुर । गाजीपुर के खेसाहन गांव में मंगलवार सुबह प्रेमी जोड़े के कीचड़ से सने शव खेत में पड़े मिले । युवक और युवती में प्रेम संबंध थे और इनकी जाति शादी में आड़े आ रही थी। वही परिवार के लोग प्रेम संबंध की जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।
थानाध्यक्ष आनंद पाल भदौरिया ने बताया कि भीरू और मीना के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई है। शादी में जाति की बाधा आने से आत्महत्या की है। मौके पर जहर के खाली दो पाउच मिले हैं। इसके अलावा भीरू की जैकेट की जेब से जहर के दो भरे पाउच भी मिले हैं।
अनुसूचित जाति की युवती मीना देवी 18 और ब्राह्मण युवक भीरू दुबे उम्र 22 के शव खेत में पड़े मिले। दोनों परिवारों ने बताया कि वे लोग घरों में रात करीब 12 बजे तक जागते रहे हैं। इस समय तक भीरू और मीना घर में थे।
वही सूत्रों के मुताबिक करीब 10 दिन से पहले युवती के परिजन शिकायत लेकर भीरू के घर पहुंचे थे। प्रेम प्रसंग को लेकर एतराज जताने पर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था।