थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज को मुखबिर की सूचना पर, एक वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था, थाना प्रभारी श्रीकांत राय व टीम द्वारा धार दबोचा गया, आरोपी जाकिर अहमद निवासी 544 बी 10 2,1 कैम्पवेल रोड वेगम बाग कन्हई खेड़ा थाना ठाकुरगंज लखनऊ, को उसके घर से गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,