
इटावा । भरथना क्षेत्र में सिर्फ 20 रुपये के लेनदेन में दबंगों की पिटाई से आहत युवक (सलीम उर्फ छोटू) ने खुदकुशी कर ली । जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज रेलवे फाटक के समीप रविवार रात 20 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में सलीम उर्फ छोटू को सात लोगों ने सरेआम पीट दिया था। जिसके चलते वह दुखी था जिसके चलते रविवार रात ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। वीडियो में रविवार रात आठ बजकर 26 मिनट पर छोटू पटरी पर जाकर खड़ा होता है और तीन सेकेंड में तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस उसके ऊपर से गुजर जाती है। यह वीडियो वाइरल हो गई ।

मामले में मृतक के भाई शेरा खान ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा जिन लोगों ने उकसाया था उन सातों नामजद आरोपियों के घर पर गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है ।