पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने अजमेर के एडिशनल जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा से मुलाकात कर कई सारे मुद्दे उनके समक्ष रखे है, गौरव ने बड़े पैमाने पर अजमेर में सक्रिय भू – माफिया कि जानकारी एडीएम को दी है, भू- माफिया के अतिरिक्त काफी समय से मदनगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले में मदनगंज पुलिस कि असफलता के सबूत भी पत्रकार ने अजमेर के एडीएम को सौपे हैं,
इसके अतिरिक्त पंचायत समिति अंराई के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालानाडा के अंतर्गत कल्याणपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य ना होने कि जानकारी भी पत्रकार ने एडीएम शर्मा अजमेर सिटी को दी है, गौरव ने बताया कि अजमेर में भू- माफिया और रोड माफिया सक्रिय हैं और उन्हें उम्मीद है कि एडीएम साहब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेगे