उन्नाव।मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे परिवार को डंपर ने कुचला।माँ बेटी की मौके पर मौत हो गयी।पिता गम्भीर रूप से घायल ।आसपास के लोगो ने दौड़ा कर डंपर चालक को पकड़ लिया।
अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौकी के अंतर्गत आज़ाद मार्ग बाईपास पर भीषण एक्सीडेंट हो गया।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटहा निवासी छविनाथ पुत्र गंगाराम बाइक से अपनी पत्नी व बेटी के साथ बक्सर के चंद्रिका देवी मंदिर से वापस आ रहे थे।बाईपास पार करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मारते हुए तीनो को कुचल दिया।जिसमे माँ बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी और युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के दुकानदारों ने दौड़ कर डंपर चालक को पकड़ लिया।गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने लगे।पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल छविनाथ को जिला अस्पताल भेजा और म्रतक माँ बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।