लखनऊ । हॉकी विश्व कप शुरू होने से पहले ट्रॉफी को पूरे देश में घुमाया जा रहा है। इसी में रांची से चल कर 12 दिसंबर को यह लखनऊ आएगी। इससे पहले साल 1975 में हुए विश्व कप के दौरान यह ट्रॉफी लखनऊ आई थी। करीब 47 साल बाद लखनऊ के लोग विश्व कप की ट्रॉफी को देख पाएंगे। खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि यह दूसरा मौका होगा जब लखनऊ यह विश्व कप ट्राफी देखेगा।
लखनऊ के हवाई अड्डे पर इसको रिसीव किया जाएगा। इसके बाद एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। यह विजेता ट्रॉफी को बाद में शहर के मशहूर बाबू केडी सिंह स्टेडिमय में ले जाया जाएगा। यह ट्राफी 1975 में पहली बार लखनऊ आई थी।