उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

आंगनबाड़ी केंद्रो की मरम्मत के लिए सीडीओ ने की बैठक,7 केंद्रों की मरम्मत के दिये निर्देश

संवाददाता शिवम शर्मा

उन्नाव।आज उन्नाव के विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के 12 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की प्रगति व पूर्व स्वीकृत 07 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में मरम्मत/अपग्रेडशन की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वाल पेण्टिंग कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को दिये गये, जिसमें बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास कैसे किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केेन्द्रों में वाल पेण्टिंग के माध्यम से आकर्षक तरीके से कार्य कराया जाये व भवन का निर्माण भी बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर करायें जिससें बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में एक रूचिकर माहौल मिल सके और साथ ही बच्चों की उपस्थिति को भी केन्द्र पर बढ़ाया जा सके। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में फर्नीचर की व्यवस्था वी0एच0एस0एन0डी0 समिति में उपलब्ध धनराशि से कराये।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, राकेश कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी द्धारा प्रतिभाग किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button