उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

सशस्त्र सेना दिवस पर जनजागरण भव्य कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता सचिन पाण्डेय


उन्नाव।‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2022‘‘ को 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ‘‘गौरव माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा, के द्वारा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ जनजागरण भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देश की सेना के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर, सहायक आयुक्त-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंजूषा, जिला प्रोवेशन अधिकारी रेनू यादव के प्रतीक झण्डा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दानपात्र में धनराशि देकर देश के सेवारत, सेवानिवृत्त, दिव्यांग सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारों को शुभकामनायें दीं। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के हाॅंथों को मजबूत किये जाने हेतु दान दिया।

जिलाधिकारी, एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गौरव माह-2022‘‘ के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही सैनिकों से सम्बंधित योजनाओं, आर्थिक सहायता व सैन्य गौरवगाथा पर संकलित ‘‘सैन्य स्मारिका‘‘ का विमोचन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘युद्ध, शान्ति एवं दैवीय आपदाओं के समय अपने अप्रतिम शौर्य, त्याग, पराक्रम एवं बलिदान का परिचय देकर देश की सशस्त्र सेनाओं ने हमेशा से मातृभूमि को गौरवान्वित किया है।‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गौरव माह‘‘ हमें अपने सैनिकों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता एवं स्नेह व्यक्त करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। उन्होंने ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गौरव माह‘‘ के अवसर पर जनपद के समस्त निवासियों से अपील की है कि सभी लोग सैनिकों के प्रति आदर, सम्मान एवं अपनत्व प्रदर्शित करते हुए ‘‘सेना झण्डा निधि‘‘ में उदारता पूर्वक एवं स्वेच्छा से आर्थिक दान करके सैनिक बन्धुओं, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में अपना सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर उपस्थित एन0सी0सी0 कैडेट्स ने जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तदोपरान्त सशस्त्र सेनाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के लिए जनपद से अधिक से अधिक धन एकत्रित किये जाने हेतु एन0सी0सी0 कैडेट्स की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कराया गया। अवसर पर स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने बताया कि विविध कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने का यह उद्देश्य है कि जनपद के जनसाधारण तक यह संदेश पहुॅचे कि जल, थल, वायु सेना के कल्याणार्थ बढ़ाये गये एक-एक कदम देश को स्वावलम्बी बनायेगा, जो कि पूर्ण रूप से सफल रहा। उन्होंने कहा कि सशक्त सेना से ही सशस्त देश बनता है, जिसकी आधुनिक युग में अत्यन्त आवश्यकता है। हमारी सशस्त्र सेनाओं ने वाह्य खतरों एवं उग्रवाद और आतंकवाद जैसे आंतरिक खतरों से देश की रक्षा, प्रकृतिक आपदाओं के दौरान प्रशासन की मदद करने में कार्यकौशल के अतुलनीय मानदण्ड स्थापित किये हैं। राष्ट्र् उनके साहस एवं पराक्रम के लिये सदैव आभारी है। उन्होने जिलाधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा सैनिकों की भावनाओं को समझने एवं अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया। साथ ही पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के हितार्थ भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री स्काॅलरशिप, शैक्षिक सहायता अनुदान, विवाह अनुदान, स्टाम्प ड्युटी छूट, निःशुल्क एस0एस0बी, आई0टी0, फैशन डिजाईनिंग कोचिंग आदि का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।इस आयोजन में कार्यालय के कर्मचारी शिव प्रसाद, राकेश कुमार मिश्र, राजीव, उमाकान्त, संतोष, संजय सहित जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों एवं भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button