संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मधु मिश्रा ने बताया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में 01 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2022 तक ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गौरव माह‘‘ के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस गौरव माह में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड में अधिक से अधिक धनराशि दान किये जाने हेतु जनपद के जनमानस को जागरूक व प्रेरित किये जाने हेतु सोल्जर बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण माह अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि माह दिसम्बर 2022 को मनाये जा रहे ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गौरव माह‘‘ के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, ने जनपद के सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, उद्यम इकाईयों एवं सुहृद नागरिकों को बधाई देते हुये कहा कि हमारे देश की सशस्त्र सेनाओं के सैनिक जो अति विषम परिस्थिति में, दुर्गम स्थलों पर, अपने परिवार से दूर तन-मन से देश की सुरक्षा में तैनात हैं, उनके प्रति सम्मान व श्रृद्धा का भाव दर्शाते हुये ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड‘‘ में दान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देकर जनपद का गौरव बढ़ायें।
स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव ने 07 दिसम्बर 2022 को ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के शुभ अवसर पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सेवारत, सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभ कामनायें दीं। उन्होंने कहा कि सैनिक एवं उनका परिवार देश की धरोहर है। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देश के प्रत्येक नागरिक की है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने सैनिकों एवं उनके परिवारों की हर सम्भव मदद एवं सहयोग करें, ताकि देश की सीमा पर खड़ा सैनिक निश्चिंत होकर देश की रक्षा कर सके। हमारी सेना अपने आदर्श वाक्य ‘‘सर्विस बिफार सेल्फ‘‘ पर सदैव खरी उतरी है। उन्होंने जनपद वासियों से विनम्र अपील की है कि‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के अवसर पर दिवंगत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विकालांग सैनिकों व उनके आश्रितों के हितार्थ भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक धनराशि ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड‘‘ में नकद, चेक व डी0डी0 के माध्यम से सोल्जर बोर्ड, उन्नाव में दान कर सेना के प्रति कृतज्ञता एवं गर्व व्यक्त करें।
उन्होने बताया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में 09 दिसम्बर 2022 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे, कलेक्ट्रेट स्थित, पन्नालाल सभा कक्ष में जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2022‘‘ का कार्यक्रम सुनिश्चत किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से आग्रह किया है कि राष्ट्र की गौरवशाली सशस्त्र सेनाओं के प्रति उदारता एवं सम्मान दर्शाते हुये अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।